Saturday, May 11, 2024
HomeHINDIविभिन्न देशो एवं विदेशों से प्रतिभागी हुए शामिल ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम कार्यक्रम...

विभिन्न देशो एवं विदेशों से प्रतिभागी हुए शामिल ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय रघुराज सिंह ठाकुर राज्य मंत्री श्रम एवं रोजगार उत्तरप्रदेश सरकार

GEF-23 के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार रवि ने कहा, “हमने इस समारोह का आयोजन भारतीयों को उनके क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित करने के लिए किया हैं। हम चाहते हैं कि लोग अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित हों। हम इस समारोह के माध्यम से भारतीय प्रतिभाओ को दुनिया भर में प्रदर्शित करना चाहते थे

आगे श्री नईम तिरमिज़ी जी राष्ट्रीय चेयरमैन ने अवगत कराया की इस समारोह में देश भर के विभिन्न क्षेत्रों से उत्कृष्टता हासिल करने वाले भारतीयों को विभिन्न आयु वर्ग ,कार्यक्षेत्र में नेशनल इंटरनेशनल जूरी बोर्ड द्वारा अंतिम चयन कर चयनित प्रतिभाओ को सम्मान हेतु आमंत्रित किया गया

राष्ट्रीय चेयरमैन’ नईम तिरमिज़ी जी ने कहा कि सम्मेलन में मननीय मंत्री जी के द्वारा ‘मातृ भ्रुण रक्षा परियोजना’ और ‘The Indian Icon’s Magazine’ का उद्घाटन किया गया। पैनल में उपस्थित शिक्षाविदों, उद्योगपतियों, राजनेताओं और अन्य क्षेत्रों के प्रमुख प्रतिभाओं डॉ. संदीप मारवाह नोएडा फिल्म सिटी , डॉ.ओम प्रकाश बेरवा आईएएस , कुलदीप सिंह ठाकुर कमिश्नर , डॉ धनपत राव (BDO),रिटायर्ड शंकरलाल मेनारिया(DG) रिटायर्ड, गिरीश कुमार(DIG), ,डॉ शेख रहमान, डॉ अभिषेक भंडारी, संजय सिंह, डॉ मनोज शर्मा, डॉ दीपक सूर्यकान्त पाटील, डॉ गौरव गुप्ता, डॉ उदय शर्मा , डॉ वीरमनेनी वेणुगोपाल राव, हरिश्चंद्र जी,सारण मूर्ति ,फेनिल शाह, डॉ पूजा वर्मा,वैशाली जैन,आदि कई शख्सियतों का मार्गदर्शन रहा…

नईम तिरमिज़ी जी ने बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ‘रवि ‘ के नेतृत्व में जी 20 के मेजबानी वाले देश भारत की राजधानी दिल्ली में महात्मा गाँधी जयंती पर आयोजित इस भव्य इंडियन आइकॉन अवार्ड समारोह का खूब सफल आयोजन सम्पन्न हुआ ।

राष्ट्रीय चेयरमैन नईम तिरमिज़ी ने बताया की कांफ्रेंस में कार्यक्रमों के उद्देश्य एवं महत्त्व सामाजिक प्रतिभाओ को ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम से जोड़ना और उनके कार्योंसे समाज को अवगत कराना

RELATED ARTICLES

Most Popular